फीचर्ड मनोरंजन

साॅन्ग ‘मधुबन’ पर बढ़ता जा रहा विवाद, सोशल मीडिया यूजर्स बोले-अरेस्ट हों Sunny leone

sunny

मुंबईः एक्ट्रेस सनी लियोनी का हालिया रिलीज गाना ‘मधुबन में राधिका नाचेगी’ इन दिनों विवादों में है। इस गाने के रिलीज के बाद से गाने को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। इस गाने पर भावनाओं को आहत करने के आरोप लग रहे हैं और सोशल मीडिया यूजर्स गाने को बैन करने की मांग कर रहे हैं। वहीं अब इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर अभिनेत्री सनी लियोनी को अरेस्ट करने की मांग उठ रही है।

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि सनी लियोनी ने इस गाने में रिवलिंग ड्रेस में राधा रानी का अश्लील चित्रण किया है। तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि इस गाने की वजह से हिन्दू धर्म का अपमान हुआ है और अब यह सहनीय नहीं है। कुछ यूजर्स का कहना है कि सनी लियोनी का यह गाना हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ है। इसके साथ ही यूजर्स इस गाने को बैन करने के साथ ही सनी लियोनी कि गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-‘गंभीर’ स्तर पर पहुंची राजधानी दिल्ली की हवा, 28 दिसंबर तक इन राज्यों में हो सकती है बारिश

ट्विटर पर यूजर्स अरेस्ट सनी लियोनी ट्रेंड करवा रहे हैं। बता दें कि ‘मधुबन में राधिका नाचे’ गाने को कनिका कपूर ने गाया है और गणेश आचार्य ने इसे कॉरियोग्राफ किया है। गाने की रिलीज के तुरंत बाद से ही इसे लेकर बवाल शुरू हो गया और अब इसके बहिष्कार की भी मांग उठने लगी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)