कोंडागांव : परिवार न्यायालय कोंडागांव परिसर (Kondagaon) के गार्ड रूम में जिला एवं सत्र न्यायालय में नाइट ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने रविवार सुबह अपनी ही रायफल से माथे पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसडीओपी कोंडागांव (Kondagaon) निमितेश सिंह ने बताया कि परिवार न्यायालय में ड्यूटी पर तैनात एक गार्ड ने सुबह साढ़े नौ बजे फोन पर सूचना दी कि आरक्षक संख्या 802 जितेंद्र पटेल (30) ने एसएलआर रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वह कांकेर जिले का रहने वाला था।
कमरे में की खुदकुशी -
एसडीओपी ने जानकारी दी कि मृतक आरक्षक शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि 12 से 3 बजे तक ड्यूटी पर था, जिसके बाद वह सुबह अपने स्थानीय आवास नाहर पारा चला गया। रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उनकी ड्यूटी थी, जिसके लिए वह सुबह 9.30 बजे घर से फैमिली कोर्ट पहुंचा था और अपने कमरे में जाते ही 2 से 3 मिनट के अंदर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में रामायण महोत्सव की जानें खास बातें, इस दिन से होगी शुरुआत
कुछ महीने पहले हुई थी शादी -
गोली की आवाज सुनकर ड्यूटी कर रहे साथी सिपाही मौके पर पहुंचे तो सिपाही जितेंद्र पटेल अपने कमरे में मृत पड़ा मिला। एसडीओपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट और विभिन्न पहलुओं से जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कारण पता चल पाएगा। घटना के संबंध में सूत्रों की मानें तो मृतक सिपाही जितेंद्र पटेल की अभी कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी और वह अपने शरीर की पुरानी बीमारियों को लेकर काफी परेशान रहता था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)