उरईः उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में उरई कोतवाली क्षेत्र तैनात सिपाही भेदजीत सिंह की मगंलवार देर रात बदमाशों ने सिपाही की गोली मार कर हत्या कर दी थी। सिपाही की हत्या से क्षेत्र दहशत का माहौल है। पुलिस के लिए यह सिपाही की हत्या चुनौती बनी हुई है। वहीं पोस्टमार्टम में अब चौकाने वाला खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सिपाही की मौत गोली लगने से नहीं हुई, बल्कि बदमाशों ने नुकीले हथियार से मौत के घाट उतारा था। इस नए खुलासे के बाद गुत्थी को उलझ गई है।
ये भी पढ़ें..‘गद्दारों से कैसे विश्वास मत मांगता’, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोले उद्धव ठाकरे
पोस्टमारर्टम रिपोर्ट से उलझी गुत्थी
बता दें कि मंगलवार रात उरई कोतवाली में तैनात सिपाही भेदजीत सिंह की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. इरज राजा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू। इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से कारतूस बरामद हुई थी। जिससे आशंका जताई जा रही है थी सिपाही की गोली मार कर हत्या हुई है। लेकिन।
लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आने के बाद इस हत्याकांड की गुत्थी ही उलझा गई है। रिपोर्ट के बाद जो तथ्य सामने आए हैं वो चौकाने वाले हैं। रिपोर्ट की माने तो बदमाशों ने सिपाही को गोली से नहीं बल्कि नुकीले हथियार से वारदात को अंजाम दिया है। सिपाही के शरीर पर चार बार नुकीली चीज से हमला किया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी चार टीमें
उल्लेखनीय है कि मंगलवार देर रात उरई कोतवाली क्षेत्र के हाईवे चौकी पर तैनात सिपाही भेदजीत सिंह की बाइक सवार बदमाशों ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। घटना को करीब दो दिन बीत गए है। लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर है। हालांकि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए 4 टीमें बनाई हैं। वहीं, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पल-पल की नजर बनाएं हुए हैं। जालौन के एसपी डॉ ईरज राजा ने कहा सिपाही हत्याकांड की हर एंगल से जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)