प्रदेश मध्य प्रदेश

होठों में दबाकर डांसर के होठों में दिया नोट, ऐसे नाचे कांग्रेस विधायक.... वीडियो वायरल

congresss-gunaur-mla-shivdayal-bagri
पन्नाः पवई से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी के कुछ माह पूर्व एक महिला से बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद अब कांग्रेस के गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी का कल से एक राई नृत्य की नृत्यांगना के साथ अश्लील डांस का वीडियो वायरल हो रहा है जो जिले भर में चर्चा का विषय बना है। बता दें कि गुनौर विधानसभा क्षेत्र में ही राई डांस का प्रोग्राम था जहां गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवदयाल बागरी को भी बुलाया गया था, जहां उन्होंने डांसर के हाथ पकड़कर डांस करते हुए अपने होठों में नोट दबाकर नृत्यांगना के होठों में दिया, हालांकि यह भी देखा गया कि विधायक के मुंह में नोट दबाने वाला कोई अन्य व्यक्ति था यह कौन था और इसके द्वारा ऐसा क्यों किया गया इसका मकसद क्या था अभी यह पता नहीं चला है, लेकिन विधायक का यह नृत्यांगना के साथ नृत्य करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ेंः-‘Jawan’ की रिलीज डेट में नहीं होगा बदलाव, मई में आएगा... बताया जा रहा है कि उक्त कार्यक्रम विधानसभा के ग्राम हरद्वाही में विगत दिवस ग्राम वासियों द्वारा आयोजित राई नृत्य में नृत्यांगना के साथ जबरदस्त ठुमके लगाये, इस वीडियो के वायरल होने से कांग्रेस पार्टी के ही अंदर गुनौर विधानसभा से टिकट के जो अन्य दावेदार हैं वह सक्रिय हो गए हैं तथा जानकारी मिली हैं कि उक्त वीडियो को कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं विपक्ष नेता गोविंद सिंह सहित अन्य सभी जगह भिजवा दिया गया है। वहीं विधायक बागरी का इस मामले में कहना हैं कि उसे बदनाम करने के लिए विरोधियों एंव भाजपा की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। यहां तक कहा कि उक्त वीडियो कुछ वर्ष पुराना है। अब सच्चाई क्या यह तो विधायक जी और कार्यक्रम के आयोजक जाने एवं जांच उपरांत ही सच्चाई सामने आ सकती है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)