प्रदेश मध्य प्रदेश फीचर्ड क्राइम

कांग्रेस नेता ने एसडीएम के चेहरे पर पोती कालिख, मामला दर्ज

Crime

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीएम के चेहरे पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर पदयात्रा निकालते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव किया और इसी दौरान अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) सीपी पटेल के चेहरे पर कालिख पोत दी। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह, युवक कांग्रेस नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार को बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर पद यात्रा निकालते हुए चौरई अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय जा पहुंचे और घेराव कर दिया। एसडीएम पटेल बाहर आकर प्रदर्शनकारियों से बात कर रहे थे, तभी एक नेता ने उनके चेहरे पर कालिख पोत दी।

यह भी पढ़ें-सराहनीय ! ब्लड कैंसर पीड़ित आईआईटी के छात्र को सीएम योगी ने दी 10 लाख की मदद

पुलिस को प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने एसडीएम के चेहरे पर कालिख पोतने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि, "पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।