राजनीति

कृषि कानून के खिलाफ भारत बंद का समर्थन करेगी कांग्रेस

kisan

शिमलाः हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में देश के किसानों के आठ दिसम्बर के प्रस्तावित भारत बंद का कांग्रेस पार्टी पुरजोर समर्थन करेगी।

उन्होंने रविवार को एक बयान में कहा कि किसानों पर थोपे गए नए कृषि कानूनों का कांग्रेस पहले से ही विरोध करती आई है और किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने जिस प्रकार देश के किसानों को अपनी मांगों के लिए दिल्ली जाने से रोकने के लिए उनपर आंसू गैस,लाठियां भांजी, पानी की वोछारे कर उन्हें रोकने का पूरा प्रयास किया। आज भी यह किसान सीमा पर बैठ कर सरकार से इन काले कानूनों को रद्द कर वापसी लेने की शांतिपूर्ण तरीके से मांग कर रहें है।

यह भी पढ़ेंः-अपनी इस हरकत की वजह से रीटा ओरा ने मांगी माफी, चुकाना पड़ा जुर्माना

उन्होंने कहा है कि किसानों के साथ अब तक कि केंद्र सरकार की बैठकों में कोई निर्णय न लिया जाने से साफ है कि वह किसानों के प्रति कोई सकारात्मक सोच नही रखती। राठौर ने कहा कि इन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस ने एक लाख से अधिक प्रदेश से किसानों का एक हस्ताक्षर अभियान चलाया था। यह सब हस्ताक्षर अखिल भारतीय कांग्रेस के द्वारा देश के राष्ट्रपति को भेजे जा चुके है।