शिमलाः प्रदेश कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश की जनता का कांग्रेस की नीतियों और नेतृत्व में विश्वास बढ़ रहा है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान उमड़ी भीड़ इसका प्रमाण है। सुक्खू सरकार के 15 माह के कार्यकाल से जनता खुश है।
जनता के बीच बढ़ी लोकप्रियता
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चौहान शुक्रवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार ने कई जनकल्याणकारी नीतियां बनाई हैं, जिनका लाभ आज प्रदेश की जनता को मिल रहा है। मात्र 15 माह की अल्प अवधि में सुक्खू के नेतृत्व में सरकार ने प्रदेश को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, जिससे प्रदेश की जनता के बीच कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता बढ़ी है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को निशाने पर लेते हुए नरेश चौहान ने कहा कि डबल इंजन सरकार पिछले पांच साल में कर्ज पर कर्ज लेती रही, जिसका बोझ प्रदेश की जनता पर 75 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया। प्रदेश की जनता को गुमराह करने के लिए पिछली जयराम सरकार ने विधानसभा चुनावों के दौरान झूठे वादे किए और बिना बजट के 900 से अधिक संस्थान खोले, जिन पर लगभग 5,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाने थे। चुनावी वर्ष में खोले गए संस्थान को चलाने के लिए न तो कोई स्टाफ था और न ही कोई नई इमारत। ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की दूरदर्शी सोच से इन संस्थानों पर उचित निर्णय लेने पड़े।
बीजेपी की सरकार से नहीं मिली मदद
उन्होंने कहा कि पिछले साल भीषण प्राकृतिक आपदा से करीब 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार की ओर से कोई आर्थिक मदद नहीं मिली। मुख्यमंत्री सुक्खू ने राज्य के संसाधनों से राजस्व बढ़ाकर 4500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज बनाया। इसके अलावा, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत राशि वितरित की गई है और जिन परिवारों के घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, उनके लिए सरकार ने राहत राशि 1.30 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दी है। इसके अलावा आपदा नियमावली में भी बदलाव कर प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में यूपी के सभी 13 सीटें जीतने के लिए BJP ने कसी कमर
चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सुखाश्रय योजना लागू की है, गारंटी पूरी की है, ओपीएस लागू किया है, महिलाओं को सम्मान निधि दी है, किसानों-बागवानों की फसलों के दाम बढ़ाए हैं और दूध के दाम में अप्रत्याशित वृद्धि की है, जो साबित करता है कि सुक्खू मुख्यमंत्री हैं। जनता का नेता। नेतृत्व में सरकार की विश्वसनीयता बढ़ी है और पांच साल तक साथ रहना चाहते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)