राजनीति

कांग्रेस ने केंद्र सरकार के का नौ साल के काम को बताया ‘राजनीतिक नौटंकी’

Karnataka congress
congress   रायपुरः प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने भाजपा के जनसंपर्क अभियान को राजनीतिक नौटंकी बताते हुए बुधवार को बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार के नौ साल जनता के लिए दुख का काल रहे हैं। मोदी राज में देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से इतनी परेशान है जितनी कभी नहीं हुई। भाजपा सरकार की किस उपलब्धि को जनता के बीच ले जाने की बात कर रही है? कांग्रेस केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लाएगी। केंद्र सरकार की नाकामी का खामियाजा जनता खुद भुगत रही है। केंद्र सरकार नौ साल से आजाद भारत का काला अध्याय रही है। इन आठ सालों में देश की तरक्की रुक गई। देश की बेरोजगारी दर घटी, लोगों की नौकरी चली गई, 2।5 करोड़ लोगों के कमाई के साधन छिन गए। 45 करोड़ लोगों की नौकरी और रोजगार पाने की इच्छा खत्म हो चुकी है। आजादी के बाद पहली बार देश की उत्पादकता इतने निचले स्तर पर है, बेरोजगारी दर आसमान छू रही है, महंगाई चरम पर है। नोटबंदी, जीएसटी जैसे अदूरदर्शी फैसलों ने देश के उद्योग और अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है। यह भी पढ़ेंः-INS विक्रांत पर उतरा भारतीय नौसेना का एमएच-60 ‘रोमियो’, जानें इसकी खासियत सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के नौ साल भाजपा के झूठे वादों और जनता को चिढ़ाने वाले साबित हुए। जनता से सबके खाते में 15 लाख देने के वादे को जुमला बताया गया है, हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने के वादे पर मोदी समेत पूरी बीजेपी की बोलती बंद हो गई है। जनता से अच्छे दिन लाने का वादा किया था, लेकिन अच्छे दिन आ गए, देश के चीनी उद्योगपतियों के तीन नाम धन्ना सेठ, हर दिन 1000 करोड़ कमाने लगे, 35 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल देने का वादा करने वाले मोदी ने वसूलना शुरू किया पेट्रोल और डीजल पर 35 रु. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाले मोदी ने किसानों से खेती छीनने का कानून बना दिया था। देश में थोक मुद्रास्फीति सबसे अधिक हो गई है। केंद्र सरकार की इस नाकामी को जनता तक पहुंचाएंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)