नई दिल्लीः भाजपा सांसद डी. अरविंद (D. Arvind ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अरविंद कहते सुनाई दे रहे हैं कि बटन कोई भी दबाओ, बीजेपी ही जीतेगी (Aayega to Modi hi)। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने गुरुवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिरकार राज खुल गया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, रहस्य आखिरकार बाहर आ गया। रमेश ने यह टिप्पणी निजामाबाद से भाजपा सांसद अरविंद के वीडियो पर की।
बताया जा रहा है कि अरविंद (D. Arvind ) का यह वीडियो निजामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है। वीडियो में बीजेपी सांसद डी. अरविंद कहते सुनाई दे रहे हैं कि ईवीएम पर कांग्रेस, कार, हाथ कोई भी बटन दबाओ, वोट बीजेपी को ही जाएगा। कांग्रेस और तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस ने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र निज़ामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में की गई सांसद की 'आएगा तो मोदी ही' टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। गौरतलब है कि अरविंद निज़ामाबाद से सांसद हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की बेटी के. कविता हार गईं।
ये भी पढ़ें..CM ममता बनर्जी ने 29 अगस्त को बुलाई सर्वदलीय बैठक, पोइला बोइशाख पर होगी चर्चा
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सेवा विधेयक का विरोध करने पर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि इन दलों को न लोकतंत्र की चिंता है, न देश की चिंता है, न जनता की चिंता है, इन्हें सिर्फ अपने गठबंधन की चिंता है। लेकिन चाहे कितने भी गठबंधन कर लें, 2024 में नरेंद्र मोदी ही आएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)