छत्तीसगढ़ राजनीति

कांग्रेस ने कहा, मोदी राज में रेलवे का बजट बढ़ गया, लेकिन सुविधाओं में....

  congress रायपुर: प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया कि मोदी राज में रेल बजट तो बढ़ गया है लेकिन सुविधाएं आधी हो गयी हैं। रेलवे को लेकर मोदी सरकार के कामकाज से ऐसा लगता है कि मोदी सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री परिवहन सुविधा का निजीकरण करने की साजिश रच रही है। 8 महीने से ज्यादा समय हो गया है जब अचानक ट्रेनें स्थगित की जा रही हैं। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रेलवे ने जनता को मिलने वाली सारी सुविधाएं बंद कर दी हैं। वृद्ध, दिव्यांग, विद्यार्थियों की सुविधाएं हटा दी गई हैं। रेलवे स्टेशनों पर टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है और टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं।

मनमानी से यात्रा परेशान

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सांसद मोदी सरकार की मनमानी पर चुप्पी साध कर आम जनता की तकलीफें बढ़ाने में लगे हैं। भाजपा के 9 सांसदों की निष्क्रियता का नुकसान छत्तीसगढ़ की जनता को उठाना पड़ रहा है। पिछले कुछ महीनों से 2600 से ज्यादा ट्रेनें बंद हैं, जिससे राज्य के रेल यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अचानक ट्रेन रद्द कर दी जाती है, महीनों पहले से यात्रा के लिए आरक्षित टिकट रद्द कर दिये जाते हैं और लगातार मोदी सरकार छत्तीसगढ़ में ट्रेनबंदी कर रही है। 8 महीने में राज्य से चलने वाली और राज्य से गुजरने वाली करीब 800 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, रेल यात्री निराश और परेशान हैं। दरअसल, भाजपा सांसद एक जन प्रतिनिधि होने का दायित्व नहीं निभा पा रहे हैं, रेल मंत्रालय की मनमानी पर हां में हां मिलाते हैं और रेल मंत्रालय के भ्रामक बयानों का समर्थन करते हैं। यह भी पढ़ेंः-महंगाई के खिलाफ शिवसेना का हल्ला बोल, गले में सब्जियों की माला पहनकर किया पैदल मार्च अमृत ​​भारत योजना के तहत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के तथाकथित कायाकल्प का मोदी सरकार का दावा देश की जनता के साथ एक धोखा है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार यात्री रेल और रेल सुविधाओं को बंद करने पर आमादा है, पूरे देश में यात्री ट्रेनें बंद की जा रही हैं, यात्री ट्रेनें अचानक रद्द कर दी गयी हैं, दो दिन से लेट चल रही हैं, तो क्या होगा अगर रेलवे स्टेशनों को सुंदर और चमकदार बनाया जाए? जब आम आदमी को रेलवे से मिलने वाली सुविधाएं ही खत्म कर दी जाएंगी तो लोगों को अपने शहर के रेलवे स्टेशनों की खूबसूरती से क्या फायदा होगा? (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)