देश फीचर्ड

AIMIM और AAP के सहारे डूबती नैया बचाने की कोशिश में बीजेपी: कांग्रेस

alok-sharma_congress

अहमदाबाद: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने शुक्रवार को अहमदाबाद स्थित राजीव गांधी भवन में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दोनों पार्टियों पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए जनता को सचेत रहने की सलाह दी।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शर्मा ने कहा कि भाजपा अपनी बी, सी और डी टीम के साथ चलकर चुनाव में अपनी पार्टी की डूबती नैया बचाने की कोशिश कर रही है। शर्मा ने कहा कि चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अचानक धर्मस्थलों पर जाना, भक्ति करना आदि दरअसल लोगों को मुख्य मुद़्दों से भटकाने की कोशिश है। मनीष सिसोदिया के आरोपों पर कांग्रेस नेता शर्मा ने कहा कि सीबीआई से नौ घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई दफ्तर के बाहर आकर सिसोदिया का यह कहना कि अधिकारी उन्हें भाजपा में शामिल होने का ऑफर देते हैं, उनकी मिलीभगत को उजागर करता है। यदि सिसोदिया के आरोप गलत थे तो सीबीआई ने क्यों नहीं कार्रवाई की। उन्होंने इस मामले में सीबीआई निदेशक के इस्तीफे की भी मांग की।

ये भी पढ़ें-शिक्षक भर्ती घोटाला: प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई के बाद फिल्मी हस्तियों ने...

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा और ओवैसी जहां-जहां चुनाव होते हैं, वहां धर्म और सम्प्रदाय के आधार पर वोटों का विभाजन के लिए सतत काम करते हैं। बिहार चुनाव में ओवैसी ने करीब 15 सीटों पर भाजपा को जिताने में मदद की। उन्होंने ओवैसी की एआईएमआईएम को वोट कटवा पार्टी बताया। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में यूपीए वन और टू के शासन काल में बेरोजगारी दर दो से तीन फीसदी था। लेकिन, भाजपा के शासन में यह आठ फीसदी पर पहुंच गई। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं कि पीएम नरेन्द्र मोदी का भगवान के प्रति भक्ति बढ़ने लगता है। कांग्रेस को किसी की भक्ति में आपत्ति नहीं है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें