मुंबईः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस चार सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के मुद्दे पर एक बड़ी रैली का आयोजन करेगी। इस रैली के माध्यम से समय सोई हुई मोदी सरकार को जगाने का काम किया जाएगा। खेड़ा ने कहा कि लोग महंगाई से जूझ रहे हैं, इन मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए मोदी सरकार धार्मिक मुद्दों पर जोर दे रही है। पवन खेड़ा सोमवार को मुंबई के गांधी भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश की सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है। केंद्र की मोदी सरकार महंगाई कम करने और युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल है। पेट्रोल, डीजल, एलपीजी गैस समेत कई जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। इस पर काबू पाने में भी सरकार नाकाम है। महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के दावे पूरी तरह से झूठे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम यूपीए सरकार और एनडीए सरकार के दौरान कीमतों की तुलना करें तो हम देख सकते हैं कि महंगाई कितनी बढ़ गई है। डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान एसपीजी सिलेंडर 410 रुपये में मिलता था, आज यह 1053 रुपये है, जो 156 प्रतिशत की वृद्धि है।
यूपीए सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 107 डॉलर होने पर पेट्रोल की कीमत 75 रुपये से ऊपर नहीं जाने दी थी लेकिन आज कच्चे तेल की कीमत 97 डॉलर होने के बावजूद पेट्रोल 106 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97 रुपये है। भाजपा सरकार का यह दावा कि कोरोना काल के बाद महंगाई बढ़ी है, पूरी तरह गलत है। दूध, दही, आटा, पनीर पर जीएसटी नहीं लगाने की बात कहने वाले नरेंद्र मोदी ने अब इस पर जीएसटी लगा दिया है। लोग महंगाई और बेरोजगारी से पीड़ित हैं और कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर कई बार सड़कों पर उतर चुकी है और विरोध भी कर चुकी है। संसद में भी मोदी सरकार से महंगाई के सवाल का जवाब मांगा गया, लेकिन मोदी संसद में नहीं बैठते, इसलिए इसका जवाब नहीं मिला। इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे, मुंबई कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चरणजीतसिंह सपरा, प्रदेश महासचिव डॉ. राजू वाघमारे, सुनील अहिरे, युवराज मोहिते उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)