फीचर्ड दिल्ली राजनीति

BJP पर बरसे खड़गे, बोले- डबल इंजन सरकार ने गरीबों के अरमानों को कुचला, हर दिन 115 व्यक्ति कर रहे आत्महत्या

kharge

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि प्रतिदिन 115 लोग आत्महत्याएं कर रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, गुजरात में हर दिन 9 दिहाड़ी मजदूर आत्महत्या करते हैं, भारत में हर दिन 115 दिहाड़ी मजदूर आत्महत्या करते हैं। आपके 'डबल इंजन' ने अपने घातक पहियों के नीचे गरीबों की आकांक्षाओं को कुचल दिया है।

ये भी पढ़ें..शीतकालीन सत्र: सदन से बाहर निकाले गये छह विधायक, महादेई के डायवर्जन पर गरमाई राजनीति

कांग्रेस अध्यक्ष ने इससे पहले सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि 'किसी प्रधानमंत्री, किसी गृह मंत्री ने झूठ नहीं बोला, ये झूठ बोल रहे हैं। कभी कहते हैं कि 2 करोड़ नौकरियां देंगे, तो कभी कहते हैं एक-एक खाते में 15 लाख रुपये देंगे, लेकिन सब झूठ है।' कांग्रेस पार्टी ने कई सरकारें बनाईं लेकिन भाजपा ने विधायकों को लालच देकर अपनी सरकार बना ली और यह लोकतंत्र की रक्षा की बात करते हैं। भाजपा का मुख्य उद्देश्य नफरत और विभाजन पैदा करना है, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा इन तत्वों से लड़ रही है और विजयी होगी।

हाल ही में हरियाणा के पानीपत में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि युवाओं के लिए कोई नौकरी नहीं होने से हरियाणा बेरोजगारी में चैंपियन बन गया है। राहुल गांधी ने कहा कि पहले एक सैनिक 15 साल तक देश की सेवा करता था, लेकिन अब पांच साल बाद वह बेरोजगार हो जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)