Manish Tewari, नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों की माने तो एमपी के साथ कांग्रेस को पंजाब में भी बड़ा झटका लगने वाला है।
दरअसल, सियासी गलियारों में चर्चा है कि कमलनाथ के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के आनंदपुर साहिब से लोकसभा सांसद मनीष तिवारी भी बीजेपी के संपर्क में और जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान मनीष तिवारी की पार्टी से नाराजगी की खबरें बीच-बीच में आती रहीं हैं। हालांकि मनीष तिवारी की बीजेपी में एंट्री उनकी लोकसभा सीट को लेकर चल रहे विवाद के कारण रुकी हुई है। माना जा रहा है कि यह मसला सुलझने के बाद वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
इस लोकसभा सीट पर फंसा पेच
बता दें कि मनीष तिवारी की गिनती पार्टी के लोकप्रिय नेताओं में होती रही है। फिलहाल वह आनंदपुर साहिब से सांसद हैं लेकिन वह अपनी सीट बदलना चाहते हैं। वैसे आनंदपुर साहिब से पहले मनीष तिवारी 2009 में लुधियाना लोकसभा सीट से भी चुनाव जीत चुके हैं।
ये भी पढ़ें..Barabanki: महादेवा में लगने वाले फाल्गुनी मेले की तैयारियों में सुस्त दिखा प्रशासन
सूत्रों की माने तो वह 2024 का लोकसभा चुनाव लुधियाना लोकसभा सीट से बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर लड़ना चाहते हैं। हालांकि लुधियाना लोकसभा सीट पर बीजेपी के पास पहले से ही कई सक्षम उम्मीदवार हैं। लिहाजा, बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इसे लेकर असमंजस की स्थिति में पेच फंसा हुआ है। यही वजह है कि मनीष तिवारी की भाजपा में एंट्री में देरी हो रही है।
Manish Tewari ने चर्चाओं को किया खारिज
हालांकि, मनीष तिवारी ने बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम करने में व्यस्त हूं और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की चर्चा का कोई मतलब नहीं है। मैं इन चर्चाओं को प्रतिक्रिया देने लायक भी नहीं मानता। मनीष तिवारी सांसद होने के साथ वकील भी हैं और यूपीए सरकार के समय 2012 से 2014 तक उन्होंने सूचना प्रसारण मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)