फीचर्ड राजनीति

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा- कांग्रेस के आकाओं ने अब कर्नाटक को बनाया एटीएम

bjp
Rajasthan Elections 2023   रायपुरः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव मीडिया प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने कर्नाटक में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के करीबी लोगों के घरों से आयकर छापे में करोड़ों रुपये नकद बरामद होने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है छत्तीसगढ़ की जनता इस बार बीजेपी को चुन रही है। छत्तीसगढ़ में जो एटीएम चल रहा था वह 3 दिसंबर से बंद हो जाएगा, यही वजह है कि अब कांग्रेस ने कर्नाटक को अपना नया एटीएम बनाया है। शनिवार को बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात शत प्रतिशत सच साबित हो गई कि कांग्रेस आएगी तो दिल्ली में बैठे अपने आकाओं के आदेश पर अपने भ्रष्टाचार का एटीएम खोलेगी। आपकी मेहनत की कमाई लूट लेंगे। सिंह ने कहा कि जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें बनी हैं, वहां वह ऐसा ही कर रही है। कर्नाटक इसका ताजा उदाहरण है, जहां कांग्रेस के बड़े नेताओं के घरों से आयकर छापे में करोड़ों रुपये नकद बरामद हुए हैं, जिसका इस्तेमाल कांग्रेस तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनावों में करने वाली थी। यह भी पढ़ेंः-MP में फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में होगी झमाझम बारिश भाजपा चुनाव मीडिया प्रमुख और विधायक सिंह ने कहा कि आयकर अधिकारियों ने गुरुवार आधी रात को आरटी नगर में अश्वत्थम्मा, उनके पति आर अंबिकापति, उनकी बेटी और अश्वत्थम्मा के बहनोई प्रदीप के घर पर छापा मारा था। इस छापेमारी के दौरान 500-500 रुपये की करेंसी के रूप में करीब 42 करोड़ रुपये बरामद किये गये। सिंह ने कहा कि यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि अंबिकापति ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के इशारे पर कर्नाटक की पिछली भाजपा सरकार पर 40 प्रतिशत कमीशन का झूठा आरोप लगाया था, जो कांग्रेस सरकार बनने के बावजूद साबित नहीं हो सका; उसी अंबिकापति के घर से कांग्रेस के कमीशन का पैसा बरामद हुआ है। कांग्रेस जब भी किसी राज्य में चुनाव जीतती है तो शोषण करना शुरू कर देती है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)