
वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘हमारे देश का कानून संविधान से लिखा गया है। यहां पर कानून सर्वोपरि है। अपराधियों को कड़ी से कड़ा सजा मिलनी चाहिए, लेकिन ये देश के कानून के तहत होनी चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘अगर किसी भी सियासी मकसद से कानून के राज और न्यायिक प्रकिया से खिलवाड़ किया जाता है या फिर उल्लघंन किया जाता है तो ये लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।’देश का संविधान उन लोगों ने बनाया है, जो आज़ादी के लिए लड़े थे। हमारा इसी संविधान और क़ानून को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है।
इससे खिलवाड़ करने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती है। अपराधी की सजा का फ़ैसले का अधिकार न्यायपालिका का है। 1/3 — Mallikarjun Kharge (@kharge) April 16, 2023
बता दें कि एक दिन पूर्व माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई की पुलिस हिरासत के दौरान कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अपराधियों ने अतीक अहमद और भाई अशरफ अहद पर करीब 9 राउंड फायरिंग थी। ये हत्याकांड तब हुआ, जब पुलिस भारी सेक्योरिटी में उन्हें मेडिकल के लिए ले जा रही थी। इसके पहले अतीक के बेटे और उसके साथी शूटन की पुलिस एकांउटर में मौत हो गई थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)ये अधिकार किसी सरकार को, किसी नेता को या क़ानून का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को नहीं दिया जा सकता है। गोली-तंत्र और भीड़ तंत्र की वकालत करने वाले केवल संविधान को ध्वस्त करते हैं। 2/3
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 16, 2023