हरियाणा राजनीति

लौह पुरुष और आयरन लेडी को कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजली

31ftd4_989

फतेहाबादः आजादी के बाद देश को राष्ट्रीयता के एक सूत्र में पिरोने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 146वीं जयंती है। 31अक्टूबर यानी सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाया जाता है। यह तारीख तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के लिए भी याद की जाती है। निडर फैसलों वाली आयरन लेडी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब और बांग्लादेश के निर्माण के लिए याद भी किया जाता है।

कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज फतेहाबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी का शहीदी दिवस मनाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनकी तस्वीरों पर माला पहना श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए और राष्ट्र निर्माण में उनके महान योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला महिला अध्यक्ष कृष्णा पुनिया ने की। कृष्णा पुनिया ने कहा कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में जोड़ा और भारत एक शक्तिशाली देश बना। दोनों के योगदान को देश कभी भूल नहीं सकता है। इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत ने नई ऊंचाईयों को छुआ, वहीं सरदार बल्लभ भाई पटेल का स्वतंत्रता के बाद राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने में अहम योगदान रहा।

ये भी पढ़ें..शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, फिर कीमतों में होगा इजाफा !

इन नेताओं ने दी श्रद्धांजली

इस अवसर पर कांग्रेस नेता निहाल सिंह मताना, जग्गु मिस्त्री, राजबीर सिंह सोनी, घमंडी लाल, गुरदीप सिंह चीमा, बलदेव भट्टू, एडवोकेट रामेश्वर गिजरोइया, मुकेश प्रजापत, कृष्ण खिचड़ धांगड़, शेर सिंह कड़वासरा, सुभाष भटेसर रुपाणा बिश्नोईयान, कृष्णवीर बल्हारा, सुरेश यादव, इंद्रोश गुज्जर कुम्हारिया, परमानंद पीली मंदोरी, अन्नू गोरछिया, राजबाला गोरछिया पीली मंदोरी, अंकित भुना, खजानी देवी, संदीप गुज्जर, धर्मपाल सैनी, मेहरचंद गिल्होत्रा, दीपक डोडा, कपिल पुनिया के अलावा अनेक कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने दोनों दिग्गज कांग्रेस नेताओं को अपने श्रद्धांजलि अर्पित की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)