लखनऊः उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश प्रभारी बनाए गए Congress महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में दो प्रमुख लोकसभा सीटों रायबरेली और अमेठी पर मंथन किया। लोकसभा चुनाव में मजबूती से लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची फाइनल करने से पहले अविनाश पांडे ने उत्तर प्रदेश के नेताओं से चर्चा की।
अजय राय पर छोड़ा फैसला
बैठक में प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य के रूप में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद पी.एल.पुनिया, विधायक आराधना मिश्रा मोना, विधायक वीरेंद्र चौधरी, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, सुप्रिया श्रीनेत्रा ने अपने विचार रखे। लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन में दी गई सीटों में से वाराणसी से उम्मीदवार के चयन पर भी चर्चा हुई। वाराणसी सीट पर फैसला प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर छोड़ दिया गया है।
युवाओं को मौका देने पर विचार
बैठक में प्रियंका गांधी वाड्रा के उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर कोई चर्चा नहीं हुई। बैठक में शामिल सदस्यों ने पुराने और ताकतवर नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने पर जोर दिया। महासचिव अविनाश पांडे ने सिंगल नाम वाली सीटों की सूची को अंतिम रूप दिया। महासचिव ने कांग्रेस पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले युवाओं को चुनाव लड़ने का मौका देने की बात कही।
यह भी पढ़ेंः-PM Modi ने आज़मगढ़ से 34,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की दी सौगात
उल्लेखनीय है कि रायबरेली और अमेठी को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार मंथन कर रही हैं। यहां पर कांग्रेस किसी ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उताराना चाहती है कि उनकी ये पारंपरिक सीट बच सके। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के यहां से चुनाव लड़ने की अटकलें कई दिनों से चल रही हैं, लेकिन अभी तक कोई चेहरा फिलहाल फाइनल नहीं हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)