शिमलाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को हिमाचल दौरे से पहले कांग्रेस के निशाने पर आ गई है। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस सरकार में उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिमाचल प्रदेश की याद सिर्फ चुनावों के दौरान आती है और वह वोट मांगने के लिए हिमाचल प्रदेश आते हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सिरमौर के नाहन और मंडी में बीजेपी की दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
त्रासदी में नहीं आई याद
संयुक्त बयान में दोनों ने कहा कि चुनाव के दिनों में हिमाचल आकर मोदी सेपु बड़ी और मदरे की बात कर वोट की राजनीति तो करते हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश से उनका कोई भावनात्मक लगाव नहीं है। यदि सचमुच उनका हिमाचल और हिमाचल की जनता से कोई रिश्ता होता तो वे निश्चित तौर पर हिमाचल आकर प्रभावित लोगों का हाल जानते और प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी में मदद करते।
दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि पिछले मानसून में हिमाचल प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी आपदा के दौरान 550 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 22 हजार से ज्यादा परिवार प्रभावित हुए। लेकिन प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति कोई संवेदना व्यक्त नहीं की और न ही हिमाचल प्रदेश के घावों पर मरहम लगाया।
कहा- झांसे में नहीं आएगी जनता
चौहान और नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बार-बार दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेताओं से मिले और उनसे हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की। लेकिन केंद्र सरकार ने 22 हजार आपदा प्रभावित परिवारों को एक भी पैसा नहीं दिया। राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने संसाधनों से आपदा प्रभावित परिवारों को 4,500 करोड़ रुपये का विशेष आर्थिक पैकेज देकर पुनर्वास किया है, जबकि केंद्र सरकार का इसमें कोई योगदान नहीं है।
यह भी पढ़ेंः- Buddha Purnima 2024: बुद्ध पूर्णिमा पर स्नान के लिए गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़
चौहान और नेगी ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर चुनाव के दिनों में हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं और तब उन्हें सेपू बड़ी और माद्रे की याद आएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता बेशक मासूम है, लेकिन इस बार वह उनके बयानों के झांसे में नहीं आने वाली है। इस बार राज्य की जनता पर मोदी की बातों का कोई असर नहीं होगा और चारों लोकसभा सीटें कांग्रेस पार्टी की झोली में जाएंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)