फीचर्ड टॉप न्यूज़

आज से भारत के हाथों में UN सुरक्षा परिषद की कमान, इन मुद्दों पर रहेगा जोर

PM Narendra Modi interacting with the IPS probationers

नई दिल्लीः आज यानी एक अगस्त से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की कमान भारत के हाथों में रहेगी। भारत को पूरे महीने सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करनी है। भारत इस दौरान समुद्री सुरक्षा, वैश्विक शांति और आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ा रुख अख्तियार करेगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UNSC की एक मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने UN के 15 सदस्यीय निकाय की आवर्ती अध्यक्षता संभालने की पूर्व संध्या पर कहा कि भारत के लिये नौवहन सुरक्षा उच्च प्राथमिकता वाली है और सुरक्षा परिषद के लिये यह महत्वपूर्ण है कि वह इस पर समग्र रुख अपनाए।

जिम्मेदारियां निभाने से नहीं डरते

टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि परिषद में भारत के पिछले सात महीनों के कार्यकाल में हमने विभिन्न मुद्दों पर एक सैद्धांतिक और दूरंदेशी रुख अपनाया है। हम जिम्मेदारियों को निभाने से नहीं डरते। हम सक्रिय रहे हैं। हमने अपनी प्राथमिकता वाले मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है। टीएस तिरुमुर्ति परिषद के भीतर विभिन्न विचारों के बीच अंतर को पाटने की कोशिशें की हैं। हमारी अध्यक्षता में हम यही करने की कोशिश करेंगे।

UNSC का अस्थायी सदस्य है भारत

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 15 देश शामिल हैं, जिसमें 5 स्थायी और 10 अस्थायी सदस्य होते हैं। स्थायी देशों में चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका है। भारत इसका अस्थायी देश है। अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत को दो साल का कार्यकाल मिला है, जो 1 जनवरी 2021 से शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ेंः-यूपी में कोरोना की तीसरी लहर के लिए अस्पताल तैयार, बीते 24 घंटे में मिले 36 नये संक्रमित

अगले साल दिसंबर में भी UNSC का अध्यक्ष बनेगा भारत

बता दें कि सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का दो साल का कार्यकाल एक जनवरी 2021 को शुरू हुआ है। भारत इसके बाद सुरक्षा परिषद में अपने दो वर्ष के कार्यकाल के आखिरी महीने, अगले साल दिसंबर, में फिर से सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेगा। इसकी अध्यक्षता के दौरान भारत तीन प्रमुख क्षेत्रों- नौवहन सुरक्षा, शांतिरक्षक और आतंकवाद निरोधी में उच्च स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।