फीचर्ड मनोरंजन

काॅमेडी किंग कपिल शर्मा के घर फिर गूंजी किलकारी, फैंस दे रहे हैं बधाईयां

kapil-sharma

मुबंईः कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के चाहने वालों के लिए एक गुड न्यूज है। पूरे देश को हंसाने वाले कपिल के घर एक बार फिर किलकारी गूंजी है और कपिल शर्मा दूसरी बार पापा बन गए हैं। कपिल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि उनकी पत्नी गिन्नी ने सुबह एक बेटे को जन्म दिया है। कपिल के इस ट्वीट के बाद उनको बधाइयां देने वालों का ताता लगा है। कपिल ने अपने घर इस नन्हे मेहमान के आगमन की बात को ट्वीट कर सभी को बताया।

कपिल ने ये खुशखबरी शेयर करते हुए ट्वीट किया, नमस्कार, आज सुबह हमारे घर बेटे ने जन्म लिया। भगवान की कृपा से बच्चा और मां दोनों ठीक हैं। आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशीर्वाद और प्रार्थना। आई लव यू ऑल गिन्नी और कपिल। गौरतबल है कि अभी कुछ दिन पहले ही कपिल ने इस बात की जानकारी दी थी कि वो दोबारा पापा बनने वाले हैं। जिसके बाद आज कपिल ने सभी के साथ ये खबर शेयर की है।

यह भी पढ़ें-सर्दियों में हेल्दी रहने को जरूर बनायें ब्रोकली सूप

कपिल के इस खबर को शेयर करने साथ ही कपिल को बधाईयां देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। कपिल को सितारों से लेकर उनके फैंस तक बधाई दे रहे हैं। कपिल को बधाई देने वालों में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी, स्टार टेनिस प्लेयर साइना नेहवाल, सुरेश रैना समेत कई बॉलीवुड हस्तियां कॉमेडी किंग को शुभकामनाएं दे रहे हैं।