लखनऊ: इस बार रोशनी का बाजार देसी झालरों के नए-नए आयटम से जगमगा रहा है। चीनी झालरों को टक्कर देने के लिए देसी झालरों ने भी कमर कस ली है। वैसे तो चीनी झालर बाजार में कम ही दिखाई दे रही हैं, लेकिन देसी झालरों ने उनकी कमी को पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। पिछली बार की तरह ही इस बार भी दीपावली पर देसी झालरों ने धूम मचा रखी है।
बात अगर नाका बाजार की हो तो झालर ही यहां पर थोक की कई दुकानें हैं। इन दुकानों पर 45 रूपये से लेकर 200 रूपये तक की झालरें उपलब्ध हैं, लेकिन अगर सबसे सस्ती झालर की बात की जाए तो 11 रूपये की झालर उपलब्ध है। इसके अलावा फैंसी झालरों की कीमत भी 150 से लेकर 700 तक है। देवी-देवताओं की लाइटिंग वाली प्रतिमाएं लोग खूब पसंद करते हैं जिनकी बिक्री को देखते हुए व्यापारियों ने इनकी भी खूब वैरायटी दुकानों में सजा रखी है।
पानी व बैटरी से जलने वाले दीयों की धूम -
इस बार दीपावली में पानी और बैटरी से जलने वाले दियों की खूब मांग है। यह दिए 22 प्रति पीस से लेकर 32 रूपये प्रति पीस की दर से उपलब्ध है। व्यापारियों से बात करने पर पता चलता है कि इंटरनेट पर झालर की बिक्री होने से ऑफलाइन मार्केट में काफी कमी आई है। अब लोग ऑनलाइन ही झालर मंगा रहे हैं लेकिन फिर भी अभी तक झालर के बाजार में कोई बहुत बड़ा फर्क देखने को नहीं मिला है। नाका पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर बैठे शब्बीर ने बताया कि लोगों को मोमबत्ती, तेल के दीये जलाने के बजाए झालर सुविधा जनक लगता है और कम खर्चीला होने की वजह से साल दर साल झालर की बिक्री में बढ़ोत्तरी ही दर्ज हो रही है।
मल्टीकलर झालर 15 मीटर की झालर 140 में उपलब्ध है। इसके अलावा सिंगल रंग की झालर इतनी ही लम्बी 100 रूपये तक मिल जाएगी। इसके अलावा तरह-तरह के देशी झूमर, रंगीन स्टार और लड़ियों में पिरोई बॉटल और प्लास्टिक की पारदर्शी लाइटिंग बाल, पाइप, फीता में झालर पसंदीदा आइटम में से एक है। सिर्फ झालर ही नहीं कई विशेष तरह की लालटेन, स्टार, हार्ट शेप की लाइट भी आकर्षण का केंद्र हैं। यह सब फैंसी आइटम के अन्तर्गत आते हैं। इसकी कीमत 180-200 रुपये 10 पीस के आसपास पड़ेगी। इस बार चीन का कारोबार पूरी तरह सिमट चुका है। देशी झालरों की खूब डिमांड है। माल न होने पर या फिर कस्टमर की डिमांड पर ही बचा हुआ चीनी माल बेचा जा रहा है। नाका बाजार में धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने लगी है और प्रदेशभर से व्यापारी यहां आकर झालर झूमर की खेप उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें..Diwali 2022: दीपावली के लिए सज गए बाजार, बारिश के बाद खिले पटाखा विक्रेताओं...
झालर के अलावा डिमांड वाली लाइट -
वाटर लाइटः कमल के फूल की आकृति लिए दिए जो पानी में डालने के बाद जल उठेंगे उनकी कीमत 48 रूपये प्रति पीस है। आजकल इनकी डिमांड बहुत ज्यादा है।
पानी वाले दिएः दिए के आकार के इस आयटम की कीमत ऑनलाइन 22 से 25 रूपये है जबकि ऑफलाइन ये 32 से 35 रूपये में उपलब्ध हैं।
लेजर लाइटः सिंगल लेजर लाइट की कीमत करीब 450 रूपये हैं।
तीन सौ रुपये से लेकर सात सौ में झूमरः देशी झूमर को ग्राहक बहुत पसंद कर रहे हैं। इसकी कीमत 350 से लेकर 700 रुपये तक है। सिर्फ बड़ी और महंगी ही नहीं 100 से 350 के बीच छोटी झूमर भी मौजूद है।
400 रुपये में थ्री डी टनलः थ्री डी टनल को लोग हाथोंहाथ ले रहे हैं। 300 रुपये की रेंज वाली यह झालर भी लोग मांग रहे हैं।
200 तक देवी-देवताओं की लाइटिंग प्रतिमाः 150 से 200 रुपये तक की पूजाघर में लगाई जाने वाली देवी-देवताओं की रोशनी वाली प्रतिमा भी चीनी उत्पादों को पीछे धकेल रहे हैं।
52 रूपये में भी दस मीटर वाली देशी झालरः ऐशबाग कालोनी स्थित लाइट के कारोबारी सुनील बताते हैं कि चीन का बाजार गुल होने वाला है। गुजरात, नोएडा के अलावा प्रदेश के विभिन्न बाजारों के उत्पाद छाए हुए हैं। 60 से 80 रुपये की दस मीटर वाली खूबसूरत झालर है वहीं चीनी झालर भी इसी के इर्द-गिर्द है। कह सकते हैं न केवल गुणवत्ता में बल्कि कीमतों में टक्कर इंडियन उत्पाद दे रहे हैं।
बॉटल, बॉल वाली झालर 180 मेंः 16 पीस वाली बॉटल और पारदर्शी बाल में फूटती रौशनी की कीमत 180 रुपया है। इसकी डिमांड बाजार में है। इसके अलावा चायनीज झालर 10 मीटर 45 से 50 रूपये से लेकर 70 मीटर 200 तक उपलब्ध है। देसी झालरों की बात हो तो 10 मीटर की झालर की कीमत करीब 52 रूपये होगी। अगर मल्टीकलर की दस मीटर झालर ली जाए तो 66 रूपये में आएगी।
- पवन सिंह चौहान की रिपोर्ट
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)