मध्य प्रदेश

Loksabha Election 2024: जिला कलेक्टर ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

matdan-kendron-ka-jayja

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्घेनजर कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम नें बीते सोमवार को कॉलेज परिसर में बने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें सभी कमियों और सुरक्षा व्यवस्था के लिए किए गये व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बता दें, निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी, SDM, तहसीलदार, के साथ कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनुराग सिंह भी मौजूद रहें।  

मतगणना केंद्रो का लिया जायजा 

 बता दें, कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण के साथ स्ट्रांग रूम सुरक्षा को लेकर मौजूद सुरक्षा बलों को भी दिशा निर्देशित किया।साथ ही स्ट्रांग रूम के लिए लगाए गए CCTV डायरेक्शन भी चेक किए। इस दौरान मतगणना हाल में काउन्टींग टैबल्स युक्ति युक्त ढंग से नियोजित करने के निर्देश भी दिए गये। सुरक्षा बलों की तैनाती, स्टांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम को लाने ले जाने, मतगणना में संलग्न होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के आगमन तथा निर्गमन हेतु रास्तों का भी निरीक्षण किया गया। 

यह भी पढ़ेंः-केरल में विधानसभा उपचुनाव: प्रमुख दलों की तैयारियां जोरों पर

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मतगणना हाल में अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए बैठक व्यवस्था के अलावा राजनीतिक एजेंट तथा ऑब्जर्वर की बैठक व्यवस्था, मीडिया कक्ष, वाहनों की पार्किंग, मतगणना हॉल में डिस्प्ले बोर्ड आदि बिंदुओं पर निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही कहा कि,मतगणना केन्द्र में केवल प्राधिकार पत्रधारी अधिकारियों, कर्मचारियों, मतगणना एजेंट, पत्रकारों व सुरक्षा कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी।  

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)