धनबाद : धनबाद (Dhanbad) में एक और व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। घटना झरिया के पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला साउथ कॉलोनी में हुई, जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने कोयला व्यवसायी व ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की उनके कार्यालय में घुसकर हत्या कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, भागते समय अपराधियों ने एक अन्य व्यवसायी राजकिशोर सिंह को भी गोली मार दी। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने प्रवीण राय के शव को झरिया-सिंदरी मार्ग पर रख जाम लगा दिया।
बताया गया कि प्रवीण राय रोज की तरह अपने कार्यालय में बैठे थे तभी एक बाइक पर आए दो लोगों ने दरवाजे को धक्का देकर अंदर प्रवेश किया और दो गोली मार दी। पहली गोली उसके सिर और दूसरी आंख के नीचे लगी। वे गिर पड़े। गोलियों की आवाज सुनकर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करनी शुरू कर दी। कुछ लोग प्रवीण राय के कार्यालय की ओर भागे। इसी बीच अपराधियों ने एक होटल व्यवसायी को भी गोली मार दी।
ये भी पढ़ें..Ranchi: रांची यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी का छज्जा गिरने से छात्र की मौत, प्रदर्शन
तत्काल स्थानीय लोगों ने लहूलुहान प्रवीण राय व राजकिशोर सिंह को चासनाला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्रवीण राय को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर धनबाद (Dhanbad) के पाथरडीह, सुदामडीह और भौरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को लेकर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाइश दी। फिलहाल नाकेबंदी हटा ली गई है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल है। प्रवीण राय की हत्या किस अपराधी गिरोह ने की, यह पता नहीं चल सका है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)