नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों से जूझ रहे लोगों को अब सीएनजी-पीएनजी गैस के लिए भी ज्यादा दाम चुकाना होगा। सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली प्राकृतिक गैस (PNG) की कीमतों में वृद्धि कर दी है। दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी 90 पैसे प्रति किलो के हिसाब से महंगी हो गई, जबकि पीएनजी के दाम में करीब एक रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
ये भी पढ़ें..बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका-चीन के बीच सैन्य वार्ता, अफगानिस्तान संकट पर रही केन्द्रित
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने ट्वीट कर सीएनजी और पीएनजी की बढ़ी हुई कीमतों के बारे में जानकारी दी है। नई दरें रविवार से लागू हो गई हैं। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 45.20 रुपये हो गई है, जबकि गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी 50.90 रुपये प्रति किलो के भाव में मिलेगी। इसी तरह दिल्ली में पीएनजी का भाव 30.91 रुपये प्रति एससीएम (मानक घन मीटर) हो गया, जबकि गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पीएनजी 30.86 रुपये की कीमत में मिलेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)