प्रदेश उत्तराखंड फीचर्ड

तीन दिवसीय दौर पर सीएम योगी आज पहुंचेंगे उत्तराखंड, परिजनों से करेंगे भेंट

yogi-min-6
yogi

पौड़ीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वे अपने पैतृक गांव पंचूर जाएंगे। योगी वहां पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी होंगे। इसके लिए उत्तराखंड शासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके मद्देनजर देव भूमि प्रदेश के यम्केश्वर तहसील स्थित पंचूर गांव में प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उनके पैतृक आवास को बहुत अच्छी तरीके से सजाया गया है। साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी अपने सबसे छोटे भाई के बेटे के मुंडन संस्कार में भी शिरकत करेंगे। योगी आदित्यनाथ के मामा कीर्ति सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी है कि उनका भांजा परिवार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव पहुंच रहे हैं। योगी के वहां आने को लेकर पूरे गांव में बहुत ही उत्साह का माहौल है।

ये भी पढ़ें..यूपी में 15 से 17 वर्ष की 66 फीसदी किशोरों का...

पौड़ी जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के यमकेश्वर दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट मोड में रखा गया है। साथ ही जिस मार्ग से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का काफिला गुजरेगा, उस मार्ग के 100 मीटर के दायरे में कोई भी वाहन और व्यक्ति खड़ा नहीं हो सकेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)