प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

13 जनवरी को सीएम योगी करेंगे टेंट सिटी का उद्घाटन, तैयारियां जोरों पर

cm-yogi-adityanath
cm-yogi-adityanath

वाराणसीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 जनवरी को धर्म नगरी काशी में टेंट सिटी का उद्घाटन करेंगे। घरेलू पर्यटन को उड़ान देने के लिए गंगा उस पार रेत में तैयार हो रही टेंट सिटी का बुधवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने अफसरों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और समुचित तैयारी के निर्देश दिए। कमिश्नर ने टेंट सिटी के निरीक्षण के दौरान कहा कि 13 जनवरी के पहले कार्य समय से पूरा होने पर इसका मॉकड्रिल भी कराया जाए।

कमिश्नर ने टेंट सिटी में सुरक्षा को लेकर आवश्यक बिंदुओं पर पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन से विमर्श किया। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने टेंट सिटी में पुलिस की समुचित व्यवस्था, अस्थायी पुलिस चौकी बनाये जाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही तत्काल प्रभाव से पुलिस की गश्त तथा फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए भी कहा। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने नगर निगम वाराणसी को निर्देश दिए कि गंगा पार जो व्यक्ति, नाविक, घोड़े-ऊंट वाले कचरा छोड़ कर आते हैं उन पर जुर्माना लगाया जाए। गंगापार सफाई कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाए। सफाई करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें..BSSC Paper Leak: पटना में छात्रों पर बरसी लाठियां, परीक्षा रद्द...

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कार्यदायी संस्था को यह निर्देशित किया कि टेंट सिटी के पर्यटक और अन्य लोग गंगा पार रेत पर अलग-अलग रहें। इसके लिए अच्छी बैरिकेडिंग करायें। गंगा पार रेत पर गुटका, तम्बाकू खुले में बेचने वालों और सरकारी भूमि पर अवैध गुमटियां लगाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)