उत्तर प्रदेश

वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे PM मोदी, तैयारियों का जायजा लेने बनारस पहुंचे CM योगी

CM Yogi Visit Varanasi
CM-Yogi-Visit-Varanasi PM Modi Varanasi Visit , वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दो दिवसीय दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर मिर्जामुराद के किसान इंटर कॉलेज खेल मैदान में उतरा। यहां राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, डॉ।दयाशंकर मिश्र 'दयालु', भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य आदि ने मुख्यमंत्री योगी का स्वागत किया। यहां मुख्यमंत्री विकास भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।इससे पहले उन्होंने कॉलेज प्रबंधक स्वर्गीय यशपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। मिर्जामुराद से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से नदेसर स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल ग्राउंड पहुंचेंगे। वहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को देखेंगे। ये भी पढ़ें..Saharanpur: अनिल राजभर ने कहा- श्रमिकों के लिए लगातार काम कर रही सरकार इसके बाद सड़क मार्ग से नमो घाट जाएंगे और वहां काशी-तमिल संगमम के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे और प्रधानमंत्री के दौरे से जुड़ी तैयारियों की जानकारी लेंगे।देर शाम मुख्यमंत्री श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए जा सकते हैं।

17 दिसंबर को वाराणसी दौरे पर रहें पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरान पीएम मोदी एक दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार का बिगुल फूंकेंगे। पीएम मोदी अपने कार्यकाल के दौरान 43वीं बार वाराणसी आ रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)