गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दो टूक कहा है कि जमीन पर अवैध कब्जा करने और कमजोरों को उजाड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देने और सभी के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये निर्देश सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान दिये।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 400 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और जल्द निस्तारण के निर्देश दिये। गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास वह खुद पहुंचे और एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि उनके कार्यकाल में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। सीएम ने सभी के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित एवं संतोषजनक निस्तारण के निर्देश देते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री के समक्ष कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार इलाज के लिए पूरी मदद करेगी। ये भी पढ़ें..असम विधानसभा के नए भवन का CM ने किया उद्घाटन, बोले-... मुख्यमंत्री ने उनके आवेदन अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि इलाज से संबंधित इस्टीमेट की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर सरकार को उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने राजस्व एवं पुलिस से संबंधित मामलों को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। संवेदनशील व्यवहार अपनाकर हर पीड़ित की मदद की जानी चाहिए। जनता दर्शन में कुछ लोगों की रोजगार संबंधी समस्या पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)#UPCM @myogiadityanath के नेतृत्व की @UPGovt द्वारा अंत्योदय के लक्ष्य के साथ बिना भेदभाव, सबकी समृद्धि एवं खुशहाल जीवन हेतु निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद गोरखपुर स्थित @GorakhnathMndr परिसर में 'जनता दर्शन' में आए प्रत्येक व्यक्ति से मिलकर उनकी समस्या से… pic.twitter.com/6XlSNOhdlA — CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 31, 2023