गोरखपुरः दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में लगाए गये जनता दरबार में मौजूद अधिकारियों को सीएम ने हर किसी के साथ न्याय करने का निर्देश दिया। फरियादियों को भी इस बात का भरोसा दिया कि हर कीमत पर सबके साथ न्याय होगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पीड़ितों को थाने में ही हर हाल में न्याय मिलना चाहिए। दोषियों को जेल में डालें और उन्हें दण्डित कराएं। जनता दरबार में मुख्यमंत्री योगी ने 300 से ज्यादा लोगों की समस्याएं सुनीं। इनमें अधिकतर जमीन विवाद और थानों से जुड़ी समस्याएं रहीं। सुबह पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री, दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण में देरी न करने की हिदायत दी। समय का ध्यान रखते हुए फरियादी की समस्या का निस्तारण कर उन्हें संतुष्ट करने की वकालत की।
जनता दरबार में जमीन विवाद और थाने से जुड़े सर्वाधिक मामले आने पर मुख्यमंत्री ने चिंता जताई और कहा कि कहीं न कहीं थाने और तहसील स्तर पर इसे लेकर लापरवाही है। समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर मंदिर पहुंचे लोगों के पास मुख्यमंत्री खुद बारी-बारी पहुंचे। सभी की शिकायतें सुनीं और निस्तारण का आश्वासन दिया। जनता दरबार में कई लोग अपनों के गंभीर इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर जरूरतमंद की मदद कके लिए सदैव तत्पर है। सीएम ने फरियादियों के प्रार्थना पर संबंधित जनपद के प्रशासन को जल्द रिपोर्ट भेजन के भी निर्देश दिये।
ये भी पढ़ें..नोएडा डीएम समेत 12 खिलाड़ियों को मिला लक्ष्मीबाई और लक्ष्मण खेल...
उन्होंने कहा कि समय से इस्टीमेट बनाकर शासन को उपलब्ध कराएं। इससे किसी के इलाज में देरी नहीं होने पायेगी। कई महिलाएं जमीन की शिकायत लेकर पहुंची थीं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन कब्जा करने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। वहां सीएम ने गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन-पूजन के बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर माथा टेका और फिर मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गोशाला पहुंचे। गायों को गुड़ खिलाने के बाद मंदिर प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ संवाद कर सीएम ने खिचड़ी मेला की व्यवस्था का भी जायजा लिया।
(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)