प्रदेश उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने किया गोरखपुर में बीआरडी के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण, अयोध्या में भी करेंगे समीक्षा बैठक

गोरखपुरः कोरोना पर अंकुश लगाने की तैयारियों का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। मुरादाबाद, बरेली, वाराणसी के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपने दौरे के दूसरे दिन यानी सोमवार को चरगांवा ब्लाक व बीआरडी मेडिकल कालेज में स्थापित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया।

टीकाकरण करवाने पहुंचे लोगों से वार्ता कर जानकारियां भी लीं। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों संग कोरोना वैक्सिनेशन और बीमारी की रोकथाम के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चाएं कर समस्याओं या दिक्कतों को दूर करने वाली दिशा में किये जाने कार्यों के बावत विचार-विमर्श किया। इस दौरान मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर, डीआईजी रेंज गोरखपुर डॉ. प्रतिन्दर सिंह, जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंःअमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने बताया भारत में कैसे खत्म कर सकते...

गोरखपुर के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या का दौरा करेंगे। वह यहां कोरोना पर लगाम लगाने की कवायदों का खुद ही निरीक्षण करेंगे और समीक्षा बैठक कर आवष्यक दिशा-निर्देश देंगे। मुख्यमंत्री अयोध्या में विकास भवन में बने कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने जाएंगे। जहां पर आपदा प्रबंधन के लिए किए गए इंतजाम तथा प्रयासों की समीक्षा करेंगे।