प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

Khelo India: यूपी में पहली बार होंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, सीएम योगी ने दिए जरूरी निर्देश

Khelo India: Khelo India University Games to be held for the first time in UP, CM Yogi gives necessary instructions
khelo-india-in-up लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में पहली बार होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) की तैयारियों की समीक्षा की। सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने लखनऊ, गोरखपुर, गौतम बुद्ध नगर और वाराणसी में होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) का आयोजन 25 मई से 3 जून तक किया जाएगा। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह से संबंधित झांकी भी मुख्यमंत्री को दी गई। यह 25 मई को लखनऊ में शुरू होगा और 3 जून को वाराणसी में समाप्त होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आयोजित बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी कर रहा है. यह आयोजन दिव्य-भव्य हो, ताकि अतिथि खिलाड़ियों-आगंतुकों और प्रशिक्षकों के सामने खेलों में यूपी की अनूठी छवि बने। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले बच्चों के लिए भोजन, आश्रय और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाए। आयोजन स्थल पर संसाधनों के पहुंचने की समुचित व्यवस्था की जाए। बाहर से आने वाले खिलाड़ी अगर बाहर घूमने जाना चाहते हैं तो उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। ये भी पढ़ें..ज्ञानवापी से जुड़े सभी मामलों पर एक साथ होगी सुनवाई, कोर्ट ने स्वीकार किया… बैठक में राज्य के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री एवं गृह) संजय प्रसाद, संभागायुक्त रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार प्रशासन की ओर से -पुलिस और खेल विभाग। संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)