उत्तर प्रदेश फीचर्ड

CM योगी ने युवाओं को दी बड़ी सौगात, 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट को सौंपा नियुक्ति पत्र

CM Yogi handed over appointment letters
CM-Yogi-handed-over-appointment-letters लखनऊः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्टों (Homeopathic Pharmacist) को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इन फार्मासिस्टों का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा किया गया है। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि आयुष से जुड़े चिकित्सकों को झिझक छोड़कर अनुसंधान एवं विकास कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मरीज और उसके परिजनों के साथ हमारा व्यवहार उचित होना चाहिए। अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के साथ डॉक्टर व अन्य स्टाफ अच्छा व्यवहार करें।

इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को कभी नहीं मिली नौकरी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सभी अपने अधिकारों की बात करते हैं लेकिन हमें अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक होने की जरूरत है। उत्तर प्रदेश में पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया चल रही है। छह लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गयी। आज वह सिस्टम का हिस्सा बनकर अपना योगदान दे रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को कभी नौकरी नहीं मिली। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योग और आयुर्वेद प्राचीन काल से ही भारत की परंपरा से जुड़े रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग और आयुर्वेद को वैश्विक पहचान दिलाने का काम किया। विश्व के 90 प्रतिशत देश योग से जुड़े हुए हैं। योग से जुड़ने का अर्थ है भारत की ऋषि परंपरा से जुड़ना। ये भी पढ़ें..Mulayam Singh Yadav: एक ऐसा पहलवान जिसने सियासी दंगल में बड़े-बड़े धुरंधरों को दी पटखनी उन्होंने कहा 2014 से पहले सरकारी तंत्र में होम्योपैथिक चिकित्सकों (Homeopathic Pharmacist) की कोई भर्ती नहीं होती थी। कभी-कभी ऐसा होता है। आज हर 05 हजार की आबादी पर एक योग एवं वेलनेस सेंटर बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। आयुष के क्षेत्र में बहुत छुट्टियाँ हैं। आयुष के लाभ हेतु आवेदन पत्र की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। आज भी लोग आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा और यूनानी पद्धतियों में परंपराएं बनाते हैं। जहां इसके जरिए अच्छी सेहत के साथ अच्छा करियर भी मिलता है, वहीं क्रोमियम से जुड़े लोग अपनी सोच को संकुचित कर लेते हैं। इसमें उत्कृष्ट कलाकृति है। पैरामेडिक्स इसकी रीढ़ की हड्डी हैं।

कोविड काल में आयुष काढ़ा हर परिवार का सहारा बना

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड काल में संकट के समय आयुष काढ़ा हर परिवार का सहारा बना। चिकित्सा क्षेत्र में भारत ने लंबी छलांग लगाई है। उत्तर प्रदेश इस दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सीएम ने कहा उत्तर प्रदेश में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है। डबल इंजन सरकार ठीक से काम कर रही है। उत्तर प्रदेश समृद्ध हो रहा है। इस मौके पर आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र प्रमुख रूप से मौजूद रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)