
मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत के सार को समझने के लिए विचारों में संकीर्णता नहीं होनी चाहिए। संकीर्ण सोच वाले लोग विशालता नहीं देख पाते। सीएम योगी ने कहा कि इस कथा ज्ञान यज्ञ में आप सभी ने सात दिनों तक एकाग्रचित्त होकर कथा सुनी। इससे जीवन में कुछ अच्छे बदलाव जरूर आएंगे। भागवत की कथा अनन्त है। इसे दिनों या घंटों तक सीमित नहीं किया जा सकता। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करे)धर्म तो दुनिया में एक ही है, वह है- 'सनातन धर्म' pic.twitter.com/7BRpFltw4c
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 2, 2023