प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

अध्यापक बने सीएम योगी, बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल से जुड़ने की दी सलाह

yogi
कौशांबी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कॉलेज प्रबंधन की सराहना की और समाज के प्रतिनिधित्व की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने कहा कि जब समाज आगे बढ़ता है और सरकार पीछे जाती है तो समाज हर दिन नये कीर्तिमान स्थापित करता है। परिणाम यह है कि आज हम विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हैं। जब सरकार आगे बढ़ती है और समाज पीछे की ओर जाता है तो परिणाम पतन की ओर जाते हैं।

पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उनकी सरकार में एक जिला एक उत्पाद, विश्वकर्मा सम्मान योजना, शिक्षा के क्षेत्र में अलंकार योजना लोगों को नए विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए तैयार है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ लाइब्रेरी भी जरूर जाना चाहिए। समाचार-पत्र पढ़ना चाहिए, क्योंकि पढ़ने से ज्ञान प्राप्त होता है। सरकार किताबों के अध्ययन से प्राप्त ज्ञान को डिजिटल स्वरूप में लाने पर काम कर रही है। कार्यक्रम में कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने मंच पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन पत्र पढ़ा और अपने कर कमलों से उन्हें समर्पित किया। कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय परिवार की ओर से मुख्यमंत्री को एक स्मृति पुस्तिका भी भेंट की। महाविद्यालय के प्रबंधक न्यायमूर्ति विक्रम नाथ श्रीवास्तव ने विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक का इतिहास प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की बेटियों की शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज की मांग की। जिसे मुख्यमंत्री ने सहजता से स्वीकार कर लिया और मंच से कहा कि प्रस्ताव बनाकर डीएम को भेजें। यह भी पढ़ेंः-Salman Khan को बेहद खास अंदाज में Katrina Kaif ने दी जन्मदिन की बधाई, वायरल हुआ पोस्ट कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कॉलेज के प्रबंधक न्यायमूर्ति विक्रम नाथ श्रीवास्तव, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सांसद विनोद सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मंच पर मौजूद रहे। रिपोर्ट- मो. बाकर, कौशांबी (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)