उत्तर प्रदेश फीचर्ड राजनीति

पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती पर CM योगी ने प्रतिमा का किया माल्यार्पण, अखिलेश ने ट्वीट कर कसा तंज

Former PM Chaudhary Charan Singh birth anniversary
Chaudhary Charan Singh birth anniversary, लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर शनिवार को विधानसभा परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ मौजूद तमाम मंत्रियों उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी विधानसभा परिसर पहुंचकर माल्यार्पण किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जहां किसानों का सम्मान है। सरकार उनकी मेहनत और प्रयासों को नमन करती है और उनका सम्मान करती है। आपकी मेहनत और प्रयास यूपी को देश की बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने में मदद कर रहे हैं। इसके साथ ही सीएम ने किसान मित्र एआई ऐप लॉन्च किया। किसानों, कृषि उद्यमियों, एफपीओ और कृषि वैज्ञानिकों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में एक लघु फिल्म दिखाई गई। सीएम ने किसान यशगाथा विकास यात्रा पुस्तक का विमोचन भी किया। सीएम ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं पर भी चर्चा की। ये भी पढ़ें..तारीख पर तारीख का जमाना गया…राज्‍यसभा में 3 नए क्रिमिनल लॉ बिल पास, जानें अमित शाह ने क्या कुछ बोले ?

केशव प्रसाद मौर्य ने भी दी श्रद्धांजलि

वहीं, यूपी के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्‍होंने लिखा - 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन और किसान दिवस पर देश के सभी अन्नदाता किसान भाइयों एवं बहनों को हृदय से कोटि-कोटि धन्यवाद। उन्होंने कहा कि आपके परिश्रम का परिणाम है कि हमने कृषि विकास की दर को 9 फीसदी तक पहुंचाया है। पीएम के विजन के अनुरूप आने वाले समय में प्रदेश को 2027-28 तक वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाना है तो वर्तमान की विकास दर को इससे तीन गुना रफ्तार से आगे बढ़ाना होगा। चौधरी चरण सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अच्छे प्रशासक व महान किसान नेता थे। उन्होंने स्नातकोत्तर की पढ़ाई लॉ से की थी, लेकिन किसान व कृषि पृष्ठभूमि के कारण उनकी स्पष्ट राय थी।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की पुरानी फोटो ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा- ''भाजपा राज में आज देश के इतिहास में एक ऐसा 'किसान दिवस' आया है, जब जश्न की जगह देश के किसान सड़कों पर संघर्ष करने को मजबूर हैं। भाजपा को किसानों का अपमान करना बंद करना चाहिए, क्योंकि 'देश का किसान भारत का है मान'। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)