उत्तर प्रदेश फीचर्ड

गोरखपुर में CM योगी का जनता दरबार, बोले- हर जरूरतमंद को मिलेगा आवास व इलाज

CM Yogi listened to people's complaints in Janata Darshan
CM-Yogi-Janta-Darshan गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन जरूरतमंद लोगों को अभी तक पक्का मकान नहीं मिला है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के दायरे में लाकर पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। आयुष्मान कार्ड बनवाकर समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कार्ड न होने की स्थिति में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए विवेकाधीन कोष से धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम योगी ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए ये निर्देश दिए. मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री खुद कुर्सियों पर बैठे लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने सभी की समस्याओं को सुनते हुए आश्वासन दिया कि हर समस्या का समाधान समयबद्ध, पारदर्शी और संतोषजनक तरीके से किया जाएगा। ये भी पढ़ें..मूर्ति विसर्जन मामलाः दो समुदाय में हुए बवाल के बाद फोर्स तैनात, तनाव बरकरार

जनता दर्शन में 200 लोगों की सुनीं समस्याएं

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं थीं। इस दौरान एक महिला ने आवास की समस्या बताई। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को महिला की समस्या को संवेदनशीलता से देखने का निर्देश दिया। महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जाये। जमीन कब्जाने की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। राजस्व एवं पुलिस से सम्बन्धित मामलों में प्रभावी कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनकल्याण के कार्यों को सदैव प्राथमिकता पर रखें तथा प्रत्येक पीड़ित की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए लोगों को सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि पैसे के अभाव में इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को प्राक्कलन प्रक्रिया को प्राथमिकता पर पूरा कर शासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इलाज के लिए सरकार पूरी आर्थिक सहायता देगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)