प्रदेश मध्य प्रदेश फीचर्ड

4.50 लाख छात्र खरीदेंगे साइकिल, सीएम आज ट्रांसफर करेंगे 207 करोड़ रुपये

Shivraj Singh Chouhan
shivraj-singh-chouhan भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज (गुरुवार) भोपाल में बीएचईएल (बरखेड़ा) में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को साइकिल खरीदने के लिए 207 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे। निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत विद्यार्थियों को साइकिल खरीदने के लिए इस वर्ष राज्य के लगभग चार लाख 50 हजार विद्यार्थियों को यह राशि हस्तांतरित की जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने बताया कि साइकिल वितरण योजना वर्ष 2004-05 से संचालित है। इस योजना में ऐसे विद्यार्थी जो शासकीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में अध्ययनरत हैं तथा जिस ग्राम के निवासी हैं, उस ग्राम में शासकीय माध्यमिक/उच्च विद्यालय संचालित नहीं है तथा वे किसी अन्य ग्राम/शहर के शासकीय विद्यालय में पढ़ते हैं। पढ़ाई के लिए निःशुल्क साइकिल से उन्हें लाभ होता है। इस वर्ष लगभग 4 लाख 50 हजार विद्यार्थियों के खाते में साइकिल क्रय हेतु राशि अंतरित की जायेगी। ये भी पढ़ें..MP: मध्य प्रदेश में इस दिन से सक्रिय होगा नया सिस्टम, इन भागों में... उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) भोपाल के बरखेड़ा में 81 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन का भूमि-पूजन भी करेंगे। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार, विधायक कृष्णा गौर एवं विभागीय अधिकारी सहित अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)