देश

Latehar: लातेहार को 400 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे सीएम

cm hemant soren
Chief Minister Hemant Soren will visit Latehar: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 27 दिसंबर को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने लातेहार जायेंगे। वे लातेहार सदर प्रखंड के कुंदरी गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री 400 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। हम आम लोगों के बीच संपत्ति का वितरण भी करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर जोर-शोर से चल रही है। मंच और पंडाल बनाने का काम अंतिम चरण में है। यहां पांच हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में लातेहार डीसी हिमांशु मोहन ने बताया कि मुख्यमंत्री 27 दिसंबर को लातेहार के कुंदरी गांव पहुंचेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लोगों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाना है। ग्रामीणों के बीच वन पट्टा का वितरण भी किया जायेगा। डीसी ने आम लोगों से बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है। यह भी पढ़ें-Ranchi: सरकार के चार साल पूरा होने पर होगा भव्य कार्यकम, NHM कर्मियों की छुट्टियां रद्द इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम होगा, वह लातेहार जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कुंदरी गांव लातेहार सदर प्रखंड का सीमावर्ती क्षेत्र है। यहां से बालूमाथ व हेरहंज प्रखंड की दूरी काफी कम है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)