फीचर्ड राजनीति

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा- गोलीकांड और शिक्षा विभाग में अराजकता पर चुप्पी तोड़ें CM

Deputy Chief Minister of Bihar and Rajya Sabha member Sushil Kumar
  पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ बर्बरता की घटनाएं बढ़ रही हैं। बिजली मांगने पर गोलियां चलाई जा रही हैं। शिक्षक की नौकरी मांगने पर लाठीचार्ज हो रहा है। मंत्री ने पुलिस ज्यादती को सही ठहराया। शिक्षा विभाग प्रशासनिक अराजकता से जूझ रहा है और शिक्षा मंत्री 22 दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने सभी मुद्दों पर चुप्पी साध रखी है।

न्यायिक जांच की मांग

उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी कर मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव को नहीं हटा सकते तो उन्हें शिक्षा मंत्री को हटाकर अपने पसंदीदा अधिकारी को विभाग की जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कटिहार गोलीकांड की न्यायिक जांच करायी जाये। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए और राज्य में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। यह भी पढ़ेंः-बोरवेल से सुरक्षित निकाली गई दो साल की मासूम, पुरी तरह से सुरक्षित है बच्ची

पुलिस के वीडियो को बताया फर्जी

सुशील मोदी ने कहा कि कटिहार गोलीकांड के बाद पुलिस लगातार अपना बयान बदल रही है। पहले कहा कि कोई नहीं मरा, फिर दो लोगों की मौत स्वीकारी लेकिन अब हमेशा की तरह कहा जा रहा है कि मौतें भीड़ में से किसी की गोली लगने से हुईं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जारी किया गया वीडियो फर्जी हो सकता है। उसमें भी किसी व्यक्ति द्वारा हथियार के प्रयोग की बात स्पष्ट नहीं है। ऐसे मामले की सच्चाई न्यायिक जांच से ही सामने आएगी। मोदी ने कहा कि बिजली के मुद्दे पर बिजली के मुद्दे पर स्थानीय प्रशासन को पूर्व सूचना देकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे। उनसे बात करके स्थिति को बिगड़ने से बचाया जा सकता था, लेकिन लाठी में तेल पिलाने वालों की अहंकारी सरकार ने गोली चलवा दी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)