भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना और मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना अद्भुत है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर कार्य हुआ है। इसके लिए मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत अब तक एक करोड़ 18 लाख 22 हजार 624 प्रिय बहनों को सफलतापूर्वक भुगतान किया जा चुका है, जिसका प्रतिशत 98.51 है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाड़ली बहना योजना के तहत जिन बहनों की राशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही है, उनकी मदद के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा जाए।
मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार देर शाम अपने निवास कार्यालय समत्व भवन में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना एवं मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव कृषि अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव सहकारिता उमाकांत उमराव, प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री निकुंज श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ेंः-AAP ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- केजरीवाल की गारंटियों की...
प्रदेश
मध्य प्रदेश
फीचर्ड