भोपालः पिछले वर्ष आज ही के दिन यानी 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हुई झड़प में देश के 20 जवान शहीद हो गए थे। गलवान घाटी में हुई झड़प की पहली बरसी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद हुए वीर जवानों के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा है कि अदम्य साहस, शौर्य और वीरता के साथ चीनी सेना से अंतिम सांस तक लड़ते-लड़ते गलवान घाटी में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। आज एक बरस बीत गये, लेकिन अपने वीर सपूतों के असमय जाने की पीड़ा से आंखों में आज भी नमी है।
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है कि -आंखों में नमी, लेकिन हृदय में अभूतपूर्व गर्व की अनुभूति है कि मां भारती के सपूतों ने मातृभूमि के गौरव और सम्मान की रक्षा अपना सर्वोच्च बलिदान देकर भी किया। देश का कण-कण अपने साहसी और वीर सपूतों का अनंत काल तक ऋणी रहेगा।
यह भी पढ़ेंः-अगर आप भी खरीदने जा रहे हैं सोना तो जरूर जान लें ये बात, आज से लागू हुए ये नए नियममुख्यमंत्री चौहान ने आगे लिखा है कि-मध्य प्रदेश के रीवा के वीर जवान दीपक सिंह भी देश की सेवा एवं रक्षा करते हुए गलवान में अपने प्राणों को बलिदान कर अमर हो गये। मैं फरेंदा गांव की उस पावन माटी को भी प्रणाम करता हूं, जो वीर शहीद की चरण रज से धन्य हुई। यह प्रदेश और देश अपने लाल को कभी भुला न सकेगा।