मध्य प्रदेश

राजकीय सम्मान के साथ हुआ थाना प्रभारी का अंतिम संस्कार, CM ने एक करोड़ रुपये देने का किया ऐलान

rajaram vaskle
rajaram vaskle बड़वानीः मध्य प्रदेश के देवास जिले में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले थाना प्रभारी राजाराम वास्कले (rajaram vaskle ) का सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बहादुर पुलिस अधिकारी के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।राज्य प्रशासन की ओर से मंत्री प्रेम सिंह पटेल अंतिम संस्कार में शामिल हुए। दरअसल, देवास जिले के नेमावर थाना क्षेत्र में पदस्थ थाना प्रभारी वास्कले की रविवार को बांध में डूबने से मौत हो गई।वह जामनेर नदी पर बने स्टॉप डैम से एक शव निकालने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया।हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया गया कि पानी में कूदकर शव निकालने की कोशिश में वह हादसे का शिकार हो गये। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गृहग्राम ले जाया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय राजाराम वास्कले के परिवार को सम्मान निधि के रूप में 1 करोड़ रुपये दिये जायेंगे। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। ये भी पढ़ें..NCP Crisis: महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा जारी, चार दिन में तीसरी बार शरद पवार से मिले अजित गुट के नेता गौरतलब है कि बीते दिन उसने जामनेर नदी के स्टॉप डैम पर एक शव तैरता हुआ देखा, जिसे निकालने के लिए वह खुद ही नदी में कूद गया। इंस्पेक्टर राजाराम वास्कले (rajaram vaskle ) अच्छी तरह तैरना जानते थे। शव मिलने की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचा और खुद भी नदी में कूद गया। इसके बाद वह भंवर में फंस गया। स्थायी लोगों ने उसकी मदद करने की काफी कोशिश की, लेकिन राजाराम काफी देर तक नदी में फंसा रहा।किसी तरह टीआई को नदी से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)