दिल्ली राजनीति

सीएम शिंदे ने परिवार समेत PM मोदी और अमित शाह से की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज

CM Shinde met PM Modi
CM Shinde met PM Modi CM Shinde met PM Modi- नई दिल्लीः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार के साथ शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। शिंदे इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए अपने पिता संभाजी शिंदे, पत्नी लता शिंदे, बेटे श्रीकांत शिंदे (लोकसभा सांसद भी), बहू रुशाली शिंदे और पोते रुद्राक्ष को साथ ले गए थे। बाद में शाम को शिंदे ने अपने परिवार के साथ शाह से मुलाकात की। शिंदे के परिवार की पहले प्रधानमंत्री मोदी और फिर अमित शाह से मुलाकात को एनडीए में उनके बढ़ते कद और बीजेपी के साथ रिश्ते मजबूत होने की बानगी के तौर पर भी देखा जा सकता है। मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शिंदे के ट्वीट का जवाब देते हुए शनिवार रात ही उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा, "महाराष्ट्र के गतिशील और मेहनती मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके परिवार से मिलकर खुशी हुई। महाराष्ट्र की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए उनका जुनून और उनकी विनम्रता मनमोहक है।" ये भी पढ़ें..Lok Sabha Election 2024: बिहार में भाजपा पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ कर रही बल्लेबाजी

सीएम शिंदे प्रधानमंत्री व्यक्त किया आभार

इससे पहले दिन में अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज उनके पिता समेत पूरे परिवार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सद्भावना मुलाकात हुई। वह सद्भावना बैठक के बावजूद अपने परिवार को इतना समय देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद और आभार व्यक्त करना चाहते हैं।

सीएम शिंदे बारिश से महाराष्ट्र में उपजे हालातों की दी जानकारी

इसके साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य में बारिश और रायगढ़ में हुए हादसे से उपजे हालात की जानकारी दी, साथ ही धारावी और मुंबई में अटकी अन्य परियोजनाओं और राज्य में चल रही विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं के बारे में भी प्रधानमंत्री से चर्चा की और प्रधानमंत्री ने उन्हें महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास में केंद्र की ओर से पूरी सहायता देने का वादा किया है। अमित शाह से मुलाकात को लेकर महाराष्ट्र के सीएम ने कहा, "देश के गृह मंत्री ने आज अपने परिवार के साथ अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने मेरे पिता, पत्नी, बेटे, बहू और पोते के साथ सहज बातचीत की। हमने राज्य में विभिन्न मुद्दों और विकास कार्यों के संबंध में पक्ष और विपक्ष पर चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास में हमेशा सहयोग और समर्थन करेगी।" (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)