प्रदेश उत्तराखंड

सीएम रावत ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा अध्यक्ष से की मुलाकात

tirath

नई दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से तीन दिनों में दूसरी बार मुलाकात कर राजनीतिक स्थिति और 10 सितंबर से पहले राज्य विधानसभा के लिए उनके चुनाव की आवश्यकता पर चर्चा की। नड्डा और रावत के बीच करीब 30 मिनट तक मुलाकात चली।

श्री रावत देर रात नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे, वर्तमान में गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद हैं और नियमों के अनुसार, उन्हें मुख्यमंत्री पद संभालने के छह महीने के भीतर एक निर्वाचित विधायक के रूप में शपथ लेने की आवश्यकता होती है। वर्तमान में दो विधानसभा सीटें हल्द्वानी और गंगोत्री खाली पड़ी हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उपचुनाव समय सीमा से पहले होंगे या नहीं।

यह भी पढ़ेंःSSC ने जारी की एग्जाम की लिस्ट, देखिए कब होगी कौन सी परीक्षा

रावत ने कहा कि उपचुनाव कराने का फैसला चुनाव आयोग करेगा और पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जो भी फैसला करेगा उसका पालन करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बताया कि पार्टी स्तर पर उत्तराखंड उपचुनाव की कोई चर्चा नहीं हुई। इस बीच, पार्टी सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व ने वरिष्ठ नेताओं सतपाल महाराज और धन सिंह रावत को दिल्ली बुलाया है।