बिहार फीचर्ड टॉप न्यूज़

CM नीतीश आज 26 हजार शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, गांधी मैदान में तैयारी पूरी

central government not getting Help development states Nitish Kumar
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish) शनिवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 26 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। गांधी मैदान में इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है। जिन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, वे बिहार लोक सेवा आयोग (BPCC ) द्वारा आयोजित दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।

24 जिलों में होगा नियुक्ति पत्र वितरण 

बताया जा रहा है कि राज्य के 16 जिलों से करीब 26 हजार शिक्षक गांधी मैदान पहुंचेंगे और नियुक्ति पत्र लेंगे। शनिवार को ही 24 जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का भी आयोजन किया जायेगा। दूसरे चरण में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए 1.22 लाख पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसमें 94 हजार अभ्यर्थी पास हुए हैं। ये भी पढ़ें..Korba: बढ़ई के घर वन विभाग का छापा, सवा लाख रुपये की बेशकीमती लकड़ी बरामद इसके अलावा पहले चरण की सप्लीमेंट्री में सफल 2,727 अभ्यर्थी भी हैं, जिन्हें गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। 14 जिलों के सभी नियोजित शिक्षकों को पटना बुलाया गया है। इनमें सबसे ज्यादा सारण जिले के करीब 3500 शिक्षक हैं। सभी जिलों से शिक्षकों को लाने के लिए यात्री बसों की व्यवस्था की गई है।

कई रास्तों को किया गया बंद

शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के मद्देनजर शनिवार (13 जनवरी) को पटना में ट्रैफिक रूट बदला रहेगा। कई सड़कें बंद और डायवर्ट कर दी गई हैं। गांधी मैदान में होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)