पंजाब

कल से दो दिवसीय पंजाब दौरे पर जाएंगे सीएम केजरीवाल, कर सकते हैं बड़ी घोषणा

Delhi CM Arvind Kejriwal review a meeting with officials on the current situation of Corona

चंडीगढ़: पंजाब चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने पंजाब में सरगर्मी बढ़ा दी है। बुधवार को दिल्ली के व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल पंजाब दौरे पर आ रहे है। केजरीवाल लुधियाना में एक बड़े होटल में व्यापारियों और उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। अगले दिन 30 सितंबर को वह लुधियाना में ही प्रेस वार्ता करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार केजरीवाल पंजाब के रोज़गार को लेकर अपने एजेंडे/ गारंटी का खुलासा करेंगे।

ये भी पढ़ें..यूपी विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच मची भगदड़ ने बढ़ाई बसपा की चिंता

दौरे को सफल बनाने के लिए पार्टी के नेताओं की तैयारी

इससे पहले केजरीवाल 29 जून को चंडीगढ़ आये थे और उन्होंने पंजाब चुनावों को लेकर बिजली के बारे में अपनी घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले पंजाब दौरे में वे रोज़गार नीति की घोषणा करेंगे। बताया ये भी जा रहा है कि केजरीवाल के दौरे को सफल बनाने के लिए पार्टी के नेताओं ने दल-बदली के तहत कुछ अन्य पार्टी के नेताओं को तैयार रखा हुआ है। इसके साथ ही पार्टी के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान भी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर केजरीवाल से कुछ नाराज़ चल रहे हैं। उन्हें भी मनाने के लिए बैठक किये जाने की सम्भावना है।

पार्टी की एक बैठक भी रखी गई है, जिसमे पंजाब में कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री बदले जाने के बाद राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा होगी। अनसूचित जाति का मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद इसका असर आम आदमी पर ज्यादा पड़ता नज़र आ रहा है। वहीं अगस्त में केजरीवाल पंजाब के ‘आप’ विधायकों और प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर चुके हैं। इस बार आम आदमी पार्टी पिछली बार की कमियों को दूर कर पंजाब को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)