फीचर्ड पंजाब

Punjab: सीएम केजरीवाल बोले, मुख्यमंत्री के तौर पर भगवंत पंजाब के लोगों का रखेंगे मान

aap-party-kejriwal
केजरीवाल

नई दिल्लीः पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के लोगों की उम्मीदों को पूरा कर उनका मान रखेंगे। भगवंत मान के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि पंजाब में आप को मिले पूर्ण बहुमत के बाद आज छोटे भाई और पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनके घर पहुंचकर मुलाकात की और शपथ ग्रहण का न्यौता दिया।

ये भी पढ़ें..Women’s World Cup 2022 : भारत- वेस्‍टइंडीज के बीच मुकाबला आज, भारतीय बल्लेबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन

केजरीवाल ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भगवंत एक मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब के लोगों की हर उम्मीद को पूरा करेंगे। आप सूत्रों का कहना है कि मान यहां पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ आज बैठक कर पंजाब कैबिनेट को लेकर चर्चा करेंगे। साथ ही शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी शीर्ष नेताओं से बात करेंगे। उल्लेखनीय है कि पंजाब में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को हराकर पूर्ण बहुमत हासिल की है। आप ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा और राज्य में जीत हासिल की है ।

गौरतलब है कि पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला। पार्टी को कुल 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर जीत मिली, जबकि कांग्रेस महज 18 सीटों पर ही सिमट गई। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थी। वहीं, अकाली दल को चार सीटें मिली। वहीं सबसे बड़ा दल होने के नाते आम आदमी पार्टी को नई सरकार के गठन का न्यौता दिया गया है। अब भगवंत मान राज्यपाल को 92 विधायकों की सूची सौंपकर पंजाब में नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। जिसके बाद राज्यपाल की सहमति के साथ नई सरकार शपथ लेगी। माना जा रहा है कि पंजाब में 16 मार्च को नई सरकार शपथ लेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)