नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाले में 40 दिनों तक जेल में रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शुक्रवार को अंतरिम जमानत बाहर आ गए है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 जून तक अंतरिम जमानत दिए जाने के कुछ घंटों बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल से केजरीवाल को रिहा कर दिया गया।
कोर्ट के निर्देश के अनुसार, उनकी रिहाई से पहले जेल अधीक्षक की संतुष्टि के लिए 50,000 रुपये के जमानत बॉन्ड और इतनी ही राशि की एक जमानत राशि जमा की गई थी। रिहाई के समय केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के तमाम वरिष्ठ नेता तिहाड़ जेल के बाहर थे। इसके अलावा सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और आतिशी समेत कई कार्यकर्ता भी जेल के बाहर खड़े थे।
बता दें कि केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उन्हें तिहाड़ जेल नंबर 2 में रखा गया था। वह 31 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहे और 1 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। वहीं सीएम केजरीवाल के जेल से बाहर आते ही आज कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर वाले झंडे लेकर नारे लगाए और मिठाइयां बांटीं।
140 करोड़ लोगों को तानाशाही के खिलाफ लड़ना होगा
वहीं तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने बड़ी संख्या में जुटे आम आदमी पार्टी (आप) समर्थकों संबोधित करते हुए कहा, ''मैंने कहा था कि मैं जल्द बाहर आऊंगा, अब आ गया हूं। पूरे भारत से करोड़ों लोगों ने मुझे आशीर्वाद भेजा। मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनकी वजह से मैं अब आप सभी के साथ हूं।
उन्होंने कहा, ''देश को बचाने के लिए हम सभी को एक साथ आना होगा... 140 करोड़ लोगों को तानाशाही के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा।'' केजरीवाल ने कहा, ''मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं।'' शनिवार दोपहर 1 बजे पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से पहले हम आपसे सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में मिलेंगे।
ये भी पढ़ेंः-अरविंद केजरीवाल को SC से राहत, 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत
40 दिन न्यायिक हिरासत में रहे
केजरीवाल की 40 दिन की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को समाप्त हो गई, जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें उत्पाद शुल्क नीति मामले में 1 जून तक जमानत दे दी। अदालत के आदेश के अनुसार, आप सुप्रीमो को 2 जून तक तिहाड़ जेल अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करना होगा। उन्हें 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। सात चरण के लोकसभा चुनाव का आखिरी दौर 1 जून में होना है। नतीजे 4 जून को आएंगे।