कोलकाताः दिल्ली आबकारी नीति भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद अब BJP ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आंखें दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी बारी आएगी।
सुकांत मजूमदार ने बांग्ला में एक डायलॉग लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है- चाहे जितना रो-धो लो, मफलर के बाद अब हवाई चप्पल की बारी है। केजरीवाल के लिए प्रतीकात्मक रूप से मफलर का उपयोग किया जाता है जबकि ममता बनर्जी चप्पल का उपयोग करती हैं।
चिटफंड मामले में आ चुका है ममता का नाम
दरअसल, केंद्रीय एजेंसी पहले ही तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद केडी सिंह की चिटफंड कंपनी अलकेमिस्ट मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम घसीट चुकी है। केंद्रीय एजेंसी ईडी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अलकेमिस्ट मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच जारी है। कंपनी की कई संपत्तियां जब्त कर ली गई हैं। जांच से पता चला है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने चुनावी कार्यक्रमों के लिए अलकेमिस्ट के वित्त पर हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया था।
ये भी पढ़ें..सीएम केजरीवाल की आज कोर्ट में होगी पेशी, जांच के लिए डॉक्टर्स की टीम पहुंची ईडी दफ्तर
50 दिनों के अंदर देश के दो मुख्यमंत्री पहुंचे जेल
कई तृणमूल नेताओं ने इसका इस्तेमाल किया था। इसके अलावा केंद्रीय एजेंसियां रोज वैली और सारदा चिटफंड समेत अन्य मामलों में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कुछ कनेक्शन बता रही हैं। इस बीच प्रदेश बीजेपी के ऐसे दावे राज्य की राजनीति में सुर्खियों में हैं। खास बात यह है कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसी फुल एक्शन मोड में है। 50 दिनों के अंदर देश के दो राज्यों के मुख्यमंत्री जेल जा चुके हैं।
इनमें झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली एक्साइज मामले में दिग्गज दक्षिण भारतीय नेता के कविता को भी गिरफ्तार किया गया है। इसलिए अब जब बीजेपी ने ममता बनर्जी को लेकर ऐसा दावा किया है तो इसे बंगाल में अहम माना जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)